Posts

Showing posts from July, 2021

प्रधानमंत्री उजाला योजना से रोशन हो रहा देश :—BJP

बीजेपी का मानना है की बिहार में उजाला योजना के तहत बहुत सारे गरीब परिवारों को मदद मिला है साथ ही बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के संदर्भ में धन्यवाद भी दिया आपको बताते चलें कि इस योजना की जानकारी बीजेपी बिहार ने ट्वीट कर दिया है उन्होंने ट्वीट म लिखा है प्रधानमंत्री उजाला योजना से रोशन हो रहा देश ⚡ धन की बचत के साथ कार्बन उत्सर्जन में भी आ रही कमी। ⚡ योजना के तहत अब तक 36.74 करोड़ से अधिक LED बल्ब वितरित हुए हैं, जिससे 19,087 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रतिवर्ष बचत हो रही है।