Posts

Showing posts from October, 2020

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप को लेकर सारथी सेना करेगी आज विरोध प्रदर्शन

सोमवार को संध्या 6:00 बजे सारथी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के बाल्मीकि मे हुए हादसे से पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तथा उनके अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कि मांग को लेकर सारथी सेना कारगिल चौक गाँधी मैदान पटना शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकलेगी। जानकारी देते चले कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में बिगत दिनों हुवे गैंगरेप पर हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदेश भर में कैंडिल मार्च, विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहा है, आज इस विरोध प्रदर्शन की लहर बिहार की राजधानी पटना तक जा पहुची, सारथी सेना कारगिल चौक गाँधी मैदान पटना में सोमवार शाम 6 बजे से कैंडिल मार्च करने की घोषडा की है। सारथी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन की अगुवाई में यह कैंडिल मार्च किया जाना है, रंजन यादव ने सरकार से मांग किया कि ऐसे दुर्दांत अपराधियों को सीधे फांसी दे दी जानी चाहिए, जिससे भयमुक्त, शान्ति युक्त शासन हो, बहु बेटियों पर कोई गंदी नजर डालने की सोच भी ना पाए।